माही की गूंज, च. शे. आजाद नगर
सुबह सब्जी मंडी स्थित माताजी मंदिर से करीब एक दर्जन से अधिक भक्तों ने माता जी का आशीर्वाद लेकर भाबरा से पावागढ़ तक पैदल यात्रा की शुरुआत करी। पिछले वर्ष से इस यात्रा की शुरुआत हुई थी इस वर्ष भी युवा भक्तों के द्वारा नवरात्रि से पहले पैदल यात्रा निकाली गई। यात्रा का नेतृत्व युवा प्रमुख संदीप जैन कर रहे हे। संदीप जैन ने कहा कि, पावागड़ वाली माताजी का दर्शन कर भाबरा व अलीराजपुर जिले की सुख-सम्रद्धि व कोरोना जल्द से जल्द खत्म हो इसकी सामूहिक प्रार्थनाए की जाएगी। इस अवसर पर भावेश शाह, कुलदीप बसेर, खुमान तोमर, कीर्तिशसिंग नाथ, कपिल माहेश्वरी, मोहित मौड़िया,अनुज गुप्ता, लखन डावर, मूकेश सेन, शुभम अरोड़ा, गोविंदा माहेश्वरी सहित अन्य मौजूद थे।