Saturday, 27 ,July 2024
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

क्रिकेट खेलने गए दो नाबालिकों की पानी में डूबने से मौत | खाद्य सुरक्षाअधिकारियों की टीम ने जांच के लिए लिया चॉकलेट का नमूना | 100 दिवसीय जागरूकता अभियान में महिलाओं व बालिकाओं को नए कानून की दी जानकारी | 20 माह बाद भी अपने पुनरुद्धार की बाट जोह रही है सड़क | जिला पत्रकार संघ की जिला कार्यकारिणी का हुआ स्नेह मिलन समारोह | पुलिस ने 8 घण्टे के भीतर किया महिला की निर्मम हत्या का खुलासा | शिप्रा नदी में हाथ-पैर और मुँह बंधी लाश मिली | पांच मोटरसाइकिल के साथ चोर गिरफ्तार | जन्मप्रमाण पत्र के अभाव में कई बच्चो का भविष्य अंधकार में | सुंदराबाद में होगा महिला एवं बाल हितेषी पंचायत का गठन | अणु पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह की धूम | अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए तीन युवा | कृषि विभाग और पुलिस, सोयाबीन के वाहन को लेकर आमने-सामने | 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान को लेकर किए पौधरोपण | एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पुलिस विभाग ने किया पौधरोपण | ठंड-गर्मी का मौसम निकला अब कीचड़ में बैठेंगे सब्जी विक्रेता, सड़क किनारे बैठकर दुर्घटना को दे रहे न्योता | धरती हमारी माँ है, पौध रोपण कर सभी करे इसकी सेवा- न्यायाधीश श्री दिवाकर | धरती आसमां को जयकारों से गुंजायमान करते हुए अणुवत्स श्री संयतमुनिजी ठाणा 4 का थांदला में हुआ भव्य मंगल प्रवेश | पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ा मोबाईल चोर | समरथमल मांडोत मंडी अध्यक्ष नियुक्त |

आयुष्मान योजना में नगद राशि लेने वाले प्रायवेट चिकित्सा संस्थान पर कार्रवाई हेतु कलेक्टर ने लिखा पत्र
26, Mar 2021 3 years ago

image

माही की गूंज, बड़वानी
     कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने आयुष्मान योजना के तहत इलाज करने के उपरान्त भी मरीज से नगद राशि लेने वाले सेंधवा के आनंदम हास्पीटल पर कार्रवाई करने हेतु प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को पत्र भेजा है। पत्र में उन्होने उल्लेख किया कि, जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत पर करवाई गई जाॅच के दौरान पाया गया कि रोगी के जाॅघ की हड्डी का आपरेशन योजना के तहत करने के पश्चात भी उक्त संस्थान द्वारा संबंधित आवेदक से 21 हजार 103 रूपए लिए गए, जो अनुचित है। अतः संबंधित संस्थान पर कार्यवाही की जाए। वहीं अभी तक संस्थान द्वारा योजना के तहत 1 हजार 364 प्रकरण में पैकेज का लाभ देकर शासन से 1 करोड़ 8 लाख 54 हजार 935 रूपए प्राप्त करने की भी विस्तृत जाॅच करवाई जाए। जिससे यदि अन्य कोई प्रकरण में भी इस प्रकार की अनुचित राशि ली गई, तो वह सामने आ सके। 
     साथ ही कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों एवं आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी को भी चेतावनी दी है कि, वे योजना के लाभार्थियो से चर्चाकर जानकारी प्राप्त करें कि, उन्हें योजना का लाभ लेने में कही कोई परेशानी तो नही आई है। साथ ही कलेक्टर ने योजना के तहत चयनित अस्पतालो में योजना की विस्तृत जानकारी देने वाले बोर्ड भी अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिये है। वहीं चेताया है कि, उक्त आदेश का पालन नहीं होने पर दोषियों पर स्थानीय स्तर से भी कठौर कार्यवाही की जाएगी। जिसमें एफआईआर जैसी कार्यवाही भी सम्मिलित होगी। 
     घटनाक्रम अनुसार तहसील पानसेमल के ग्राम बादरियाबड़ के आवेदक वीरसिंह काठिया भौसले ने 16 फरवरी को जनसुनवाई में शिकायत दर्ज करवाया था कि, उन्होने उक्त प्रायवेट संस्थान में 7 जनवरी को अपनी माॅ श्रीमती पिंजारीबाई को आयुष्मान भारत योजना के तहत एडमिट करवाया था। जहाॅ उनसे नगद में 21 हजार 103 रूपए लिए गए है। इस पर कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंशु जावला, डाॅ. गजेन्द्र सोलंकी एवं आयुष्मान योजना के डिस्ट्रीक्ट क्वाडीनेटर की टीम बनाकर उक्त शिकायत की जाॅच करवाई थी। 
     जाॅच के दौरान पाया गया कि श्रीमती पिजांरीबाई की कुल्हे की हड्डी टूट जाने के कारण आनंदम हास्पीटल सेंधवा में 7 से 11 जनवरी तक भर्ती करवाया गया था। इस हेतु आनंदम हास्पीटल द्वारा आयुष्मान योजना के तहत श्रीमती पिजांरीबाई के लिये पैकेज का चयन 9 जनवरी को किया गया। जिसके कारण अस्पताल प्रबंधन ने 7 एवं 8 तारीख में उनसे 21 हजार 103 रूपए की नगद राशि ली। इस हेतु जाॅच के दौरान अस्पताल प्रबंधन द्वारा बताया गया कि, इलाज के दौरान यदि कोई काम्प्लीकेशन होता है तो वह आयुष्मान योजना के तहत कव्हर नहीं होता। जो कि सत्य नहीं है, क्योंकि पैकेज में आयुष्मान रजिस्ट्रेशन से 7 दिन पूर्व तक के समस्त प्रकार के ओपीडी खर्च, जाॅच खर्च, उक्त पैकेज में शामिल होते है। इस प्रकार यदि कोई राशि ली गई है तो उसे हितग्राही को रिफण्ड करना होता है। 
     जाॅच में पाया गया कि, श्रीमती पिंजारीबाई 7 से 11 जनवरी कुल 5 दिवस भर्ती रही। इस दौरान उनसे 7 एवं 8 जनवरी का रूम चार्ज, एक्सरे, ब्लड हेतु उक्त राशि ली गई। जबकि अस्पताल प्रबंधन को योजना के तहत 5 दिवस की राशि शासन से प्राप्त हुई।


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |