माही की गूंज, अमझेरा।
नगर में शुक्रवार को हाट-बाजार के दौरान आदिवासी लोक संस्कृति का भगोरिया पर्व हर्षोल्लास और धुमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें बांसुरी की तान के साथ मांदल की थाप पर पारंपरिक वेषभुषा में सजे धजे आये आदिवासी महिला, पुरूष एवं बच्चों के द्वारा जमकर नृत्य किया गया। जिन्हे देखने के लिए आस-पास के ग्रामिण अंचलो से लोगो का हुजुम उमड़ पड़ा। साथ ही मेले में आई विभिन्न दुकानो से नगर में रौनक छा गई। थाना परिसर के पीछे खेल मैदान पर मांदल ढोल टीमों के द्वारा अपने अलग-अलग अंदाज में नृत्य की प्रस्तुती दी गई। इस मौके पर ग्राम पंचायत की ओर से मांदल ढोल टीमों को पारितोषिक देकर एवं दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से अमझेरा थाना प्रभारी सीबीसिंह अपनी पुरी टीम के साथ पुरे समय मुस्दैत रहे।