Contact Info
जयस संगठन अध्यक्ष के बयान पर जिकां अध्यक्ष पटेल किया पलटवार
माही की गूंज, आलीराजपुर
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेष पटेल ने आज जिला कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस वार्ता में जोबट जयस संगठन अध्यक्ष निलेश डावर द्वारा विधायक कलावती भुरिया ओर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पर की गई बयानबाजी को लेकर पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया। उन्होने कहा कि, जयस के डावर पहले जिला कांग्रेस कार्यालय पर आकर देखे कि, जिलेभर मे स्वास्थ्य सूविधाओ को लेकर मुकेश पटेल ओर कलावती भूरिया ने एवं जिला कांगे्रस ने प्रदेष के पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान एवं स्वास्थ्य मंत्री को पत्राचार कर मामला उठाया है। यु ही हवा में तीर चलाने और लठ मारने से काम नही चलता, जमीन पर आकर जनसमस्याओ को उठाना पडता है। कांग्रेस कभी दोगले पन की राजनीति नही करती है।
अस्पताल मे विभिन्न समाज के लोग आते है उपचार के लिए
श्री पटेल ने बताया कि, जोबट क्षैत्र एवं जिले के लोगो को स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ मिले इस जनहित को लेकर हमने जोबट मिशन अस्पताल को चालू करवाने के लिए मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, कलेक्टर महोदया के साथ क्षैत्रिय सासंद गुमानसिंह डामोर को भी पत्र लिखकर इस समस्या को हल करने की मांग की है।