30 नवंबर को विराजेगें रामलला परिवार के साथ श्री गणेश व राधा-कृष्ण
माही की गूंज, चं.शे.आजाद नगर
आखिरकार एक लंबे समय के साथ अलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर में रियासत के समय से नगर के मध्य स्थित रामलला के मंदिर का जीर्णोद्वार कर स्थानिय स्तर पर अपने आप में आधुनिक काल अनुरूप एक भव्य मंदिर का स्वरूप दिया गया।
लंबे इंतजार के बाद उक्त भव्य मंदिर में रामलला परिवार के साथ श्री गणेश व राधा-कृष्ण जी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन आज से पंचांग कर्म, देव स्थापना व मंडप प्रवेश के साथ शुरूआत होकर 30 नवंबर को प्राण प्रतिष्ठा के साथ उक्त भव्य धार्मिक आयोजन की पूर्णाहुति होगी।
27 नवंबर को विशाल शोभायात्रा एवं कलश यात्रा अंबे माता मंदिर (बैरियर) से दिन के सवा 1 बजे प्रारंभ होगी। 28 नवंबर को देव एवं मंडप पूजन, अग्नि स्थापना तथा ग्राहमक होम आदि का आयोजन होगा। 29 नवंबर को श्री गणेश सहस्त्र नामावली होम एवं श्री राम मारुती आदि यज्ञ। 30 नवंबर को यज्ञ के साथ देव प्रतिष्ठा एवं पूर्णाहुति का आयोजन होगा। उक्त आयोजन आचार्य पंडित कैलाश त्रिपाठी एवं सहयोगी पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ संपन्न होंगे।
श्री राम मंदिर निर्माण समिति के वरिष्ठ सदस्य व आयोजन के मुख्य यजमान नंदलाल चौहान ने माही की गूंज को बताया कि, मंदिर के जीर्णोद्वार की 3 वर्ष पुर्व शुरुआत कर रामलला का एक भव्य मंदिर, पंडित ओम जी शर्मा (दासाब), महंत श्री राम चरणदास जी की प्रेरणा से समिति के अध्यक्ष माधवसिंह डावर के मार्गदर्शन में सदस्य डॉ राजाराम पाटिल, हरीश त्रिवेदी, सुंदरलाल कुमावत आदि के साथ विशेष सहयोगकर्ता में निर्मल जायसवाल, नितिन शाह, यशवंत जैन आदि समस्त समाजगण एवं हिंदू समाज के हर एक सदस्य ने तन-मन और धन के साथ सहयोग किया और सामाजिक सौहार्द के साथ उक्त सभी के सहयोग से ही उक्त भव्य मंदिर का भव्य निर्माण हुआ है। उक्त आयोजन के मुख्य यजमान सुंदरलाल कुमावत, चंदूलाल जायसवाल के साथ हर एक व्यक्ति एवं विशेष रूप से महिला मंडल के सहयोग के साथ उक्त पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
श्री चौहान ने बताया कि, उक्त निर्माण में सवा करोड़ से अधिक श्रमदान के साथ नगदी खर्च हुआ है, साथ ही बताया कि, पूर्व में 25 अप्रैल रामनवमी के दिन प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन रखा गया था, जिसकी तैयारियां भी पूर्ण रूप से हो चुकी थी पर कोविड-19 के चलते लॉकडाउन होने के कारण कार्यक्रम को स्थगित किया गया था। तत्पश्चात प्रभु की इच्छा के साथ 26 से 30 नवंबर में उक्त भव्य आयोजन सभी के सहयोग के साथ संपन्न होने जा रहा है।
समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक माधवसिंह डावर ने बताया कि, उक्त धार्मिक आयोजन को सफल बनाने हेतु हर किसी समाजजन का सहयोग रहा है और आयोजन को सफल बनाने हेतु जिले के साथ ही समीप्रस्थ जिलो एवं राजस्थान एवं गुजरात में भी श्रद्धालुओं को आमंत्रण पत्रिका देकर आमंत्रित किया गया है। श्री डावर ने समिति की ओर से सभी आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि, वे आयोजन में कोविड-19 की सरकारी गाइडलाईन का पालन कर, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सैनिटाइस होकर व मास्क आवश्यक रूप से लगाकर आयोजन में पधार कर आयोजन को सफल बनाए।