माही की गूंज, जोबट
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर जोबट विधानसभा क्षेत्र में उंडारी में स्थित 1945 बने प्राचीन सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में 25 वर्षों से राठौड़ युवा मंच जोबट के द्वारा फलियारी प्रसादी रखी गई है। राठोड युवा मंच ने सभी भक्तों से निवेदन किया अधिक से अधिक संख्या में पधार कर सिद्धेश्वर महादेव के दर्शन कर प्रसादी का लाभ लेवे।