माही की गूंज, अलीराजपुर
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के विरोध में देश के विभिन्न किसान संगठनों एवं संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चे के आह्वान पर 8 दिसंबर मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है। जिसके समर्थन में सम्पूर्ण अलीराजपुर जिले में भी नगर कस्बे एवं स्थानीय हॉट बार बंद रहेंगे।
मुकेश रावत ने बताया कि, केंद्र सरकार द्वारा लाए गए काले कानून जमाखोरी व निजीकरण को बढ़ावा देने वाले एवं एमएसपी को खत्म करने वाले हैं। इस काले कानून के विरोध में हम जिले के किसान अलीराजपुर नगर सहित जिले के संपूर्ण गांव-कस्बों को बंद रखेंगे।