पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलुस, ताकि गुंडों में बने भय
माही की गूंज, रतलाम।
पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बदमाशों से देशी कट्टा, तलवार सहित कई प्राणघातक हथियार बरामद किये गए। ये आरोपी रविवार शाम को पाव भाजी ठेला संचालक पर जानलेवा हमला करने के मामले में शामिल थे।
आरोपियों गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इनका जुलूस भी निकाला ताकि लोगो में इनके प्रति भय समाप्त हो सके। थाना स्टेशन रोड पर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि बाजनखेड़ा फांटे के पास कुछ लोग डकैती की योजना बना रहे है। मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा चार टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी। बदमाश पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर सभी आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने गुंडों का भय समाप्त करने के लिये उनका जुलूस भी निकाला। गिरफ्तार आरोपियों में भोला उर्फ मोनू पिता रामेश्वर पाटीदार निवासी चिंतामन गणपति के सामने पैलेस रोड, अजय उर्फ अज्जू बरगुंडा पिता जगदीश बरगुंडा निवासी बरगुंडो का वास, चित्रांश पिता महेश कुमार देसाई निवासी गुरुकृपा ढाबा एबी बायपास रोड मंगल्या, जिला इंदौर,राहुल कांटा पिता धन्नालाल निवासी नयागांव राजगढ़ रतलाम,हितेश ऊर्फ भय्यू पिता सीताराम साहू निवासी राजीव नगर और मनोज पिता गिरधारीलाल पाटीदार निवासी ग्राम कनेरी शामिल है।