![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/65e52a76a4c64_IMG-20240304-WA0001.jpg)
माही की गूंज, आम्बुआ।
इन दिनों विभिन्न प्रकार के अपराध घटित हो रहे हैं अपराधी जहां-तहां छुपते फिरते हैं। उन्हें कई लोग शरण दे देते हैं ऐसे अपराधियों को बचाने और सहयोग करने वाले भी अपराधी कहे जाते हैं।
उक्त विचार आम्बुआ पंचायत सभागृह में आयोजित पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम में हाई कोर्ट से सेवानिवृत न्यायाधीश भारत सिंह रावत (पटेल) ने व्यक्त किए। उन्होंने आगे कहा कि, हम सब लोग कानून के जानकार है सबको पता है कि अपराध करने पर कानून सजा मिलेगी मगर फिर भी अपराध करते हैं। लेकिन जो कानून को जानते हुए उसे मानते हैं वह कभी भी कानून अपने हाथ में नहीं लेते हैं। पुलिस अपना कार्य ईमानदारी से करती है। मगर देखा गया है कि पुलिस पर विभिन्न प्रकार के दबाव बनाकर उन्हें कार्य नहीं करने दिया जाता पुलिस अपने आप में सक्षम है। मगर हम लोग ही उन्हें उनकी क्षमता के अनुसार कार्य नहीं करने देते हैं। आज जो यह कार्यक्रम पुलिस जन संवाद का रखा गया है। ऐसे आयोजन खुले मंच से होते रहना चाहिए ताकि जनता तथा पुलिस एक दूसरे से सीधे तौर पर जुड़ कर एक दूसरे के प्रति जानकारी सांझा कर सके।
आम्बुआ पंचायत सभागृह में आयोजित पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम जिला पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देशानुसार संपूर्ण जिले के थाना क्षेत्र में रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए आम्बुआ थाना प्रभारी योगेंद्र मंडलोई ने पुलिस जनसंवाद के महत्व और इसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला तथा उपस्थित जन समुदाय को यह बताने का प्रयास किया कि पुलिस जनता की मित्र है। आप कभी भी किसी भी परेशानी आदि को उन्हें बता सकते हैं। साइबर अपराधों से बचाव ऐसे अपराधियों से संपर्क नहीं करने अपनी निजी जानकारी पी.डी.एफ आधार नंबर, खाता नंबर आदि की जानकारी किसी को ना बताएं पैसे का लालच देने वाले कॉल पर ध्यान नहीं देने का तथा यदि भूल वंश कोई भूल जाए तो तत्काल पुलिस से संपर्क करें ताकि उचित कार्रवाई कर उन्हें बचाया जा सके।
कार्यक्रम में उपस्थित नागरिको तथा पत्रकारों ने भी अपने विचार रखे था साथ ही कस्बे में यातायात व्यवस्था सुधारने प्रमुख मार्गों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने एवं सुरक्षा की दृष्टि प्रमुख मार्गो चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने आदि की मांग रखी गई। पुलिस विभाग द्वारा आगामी त्यौहार भगोरिया आदि पर शांति बनाए रखने की अपील की गई। कार्यक्रम में नागरिकों के साथ ही पत्रकार आदि भी उपस्थित रहे।