Contact Info
नगर में विभिन्न कार्यो का हुआ भूमिपूजन, फायर ब्रिगेड वाहन की मिली सौगात
माही की गूंज, जोबट
नगर में बाग रोड पर डिवाइडर सीसी रोड का निर्माण अनुमानित लागत 86 लाख रुपए का भूमिपूजन किया गया। साथ ही एक नवीन फायर ब्रिगेड वाहन की सौगात नगर को मिली और नगर के आजाद चौक, देदला रोड, अंबेडकर चौराहा, खट्टाली रोड, तहसील चौराहा के सौंदर्यीकरण का भूमिपूजन सांसद गुमान सिंह डामोर, पूर्व विधायक माधवसिंह डावर, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रमिला चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठाकराला द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, पूर्व नप अध्यक्ष दीपक चौहान, पूर्व मंडी अध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव, नप उपाध्यक्ष संजय वाणी, मंडल महामंत्री राकेश राठौड़, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, मांगीलाल जैन, पूर्व पार्षद कर्णसिंह राठौर, कैलाश अग्रवाल, पूर्व नप अध्यक्ष रशीदा शेख, जिला पंचायत सदस्य नरसिंह मोर्य, पार्षद शंकर बघेल, महेश आसोरिया, जिला महामंत्री आदित्य जैन, आशीष राठौर, नितेश अग्रवाल, नितेश वाणी, देदला सरपंच विजय चौहान, नेहतड़ा सरपंच विजय कच्छावा, सरपंच मदन मंडलोई, कोसदुन सरपंच कैरम सिंह चौहान, बडा गुड़ा सरपंच करण डावर, पूर्व पार्षद मनीष वाणी, फिरोज खान, नगर परिषद सीएमओ श्री टाक आदि उपस्थित थे।