![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/65db1e3558fc0_Screenshot_20240225_162248.jpg)
माही की गूंज, च.शे. आजाद नगर।
नगर में आयोजित कार्यक्रम में शहीद चन्द्रशेखर आजाद को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करने भीष्म पितामह, शक्तिमान, सिरियल के मुकेश खन्ना 27 फरवरी मंगलवार दोपहर 12 बजे आदिवासी बाहुल्य जिला अलीराजपुर के जन्म स्थली भाभरा मे पधारेंगे। आजाद पार्क मे 5 पौधे लगाएंगे व फीर कुटिया पर आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे जिसके बाद फिर प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी।
वही कार्यक्रम में जय हिंद अभियान संग्राम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सिंह, राष्ट्रीय महासचिव दिपक कुमार त्रिपाठी, मुंबई थाणा जिले के जिला अध्यक्ष रविन्द्र प्रजापति जयहिंद अभियान के 25 योद्धाओं के साथ शिरकत करेंगे। साथ ही राजस्थान के सरस दुध डेयरी के एमडी राजेन्द्र सिंह तोमर, धार जिले के जिला अध्यक्ष तथा जिले के संरक्षक बाबुलाल शिलाका, इदौर से वालजी पटेल, दिलीप सेन व अन्य जिलों प्रदेशो से पदाधिकारी योद्धाओं का भाभरा आगमन होगा।