कांग्रेसी विधायक मनोज चावला एवं उनके सहयोगी एडवोकेट योगेंद्र जादौन फिलहाल है जेल में
माही की गूंज, रतलाम।
जिले के बहुचर्चित आलोट के खाद लूट कांड में आज एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है इस लूट कांड के मुख्य फरियादी के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना आ रही है। कारण अभी अज्ञात है। पुलिस मौके पर जांच कर रही है फिलहाल इसके अलावा और कोई जानकारी सामने नहीं आ रही है।
आपकों बता दे कि, 10 अक्टूबर 2022 को खाद एवं विपणन संघ खाद एवं उर्वरक गोदाम के भगत राम येदु की सूचना एव रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने विधायक मनोज चावला योगेंद्र यादव सहित अन्य लोगों पर धारा520/22 एवं 353 ,332, तथा 392 मैं प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। इसी प्रकरण के चलते कांग्रेसी विधायक मनोज चावला एवं कांग्रेसी नेता एवं एडवोकेट योगेंद्र यादव फिलहाल इंदौर जेल में है।