![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/6017e6897b121_WhatsApp Image 2021-01-31 at 10.59.14 PM_compressed.jpg)
माही की गूंज, आलीराजपुर
हिन्दू युवा जनजाति संगठन अलीराजपुर के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आमखुट के अम्बे माता मन्दिर में बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें हिन्दू युवा जनजाति संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप चौहान ने संगठन के सभी पदधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे। बैठक में जिलाध्यक्ष दिलीप चौहान ने आमखृंट मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र डावर, मण्डल उपाध्यक्ष सुरेन्द्र तोमर, भुरसिंह तोमर, सुमला तोमर, मण्डल महामंत्री मनीष कनेश, जालम डावर, मण्डल मंत्री कमलेश सापलिया, मण्डल मीडिया प्रभारी एलतम चौहान, मण्डल सदस्य सेवला डावर, ईडू तोमर, निलेश डावर, पातलसिंह डावर आदि दायित्व व भगवा गमछा दिए गए। जिसमें जिलाध्यक्ष चौहान ने हिन्दू युवा जनजाति संगठन कठृीवाडा मण्डल महामंत्री उमेश भूरिया को नियुक्त किया, जिसके पश्चात संगठन के सभी पदधिकारी व कार्यकर्ता ने ग्राम मंडार में गोन्नर माता के दर्शन करने के लिए गए। जिला पदाधिकारी मुकेश अजनार, हरिश कलेश, प्रकाश जमरा, कालू रावत, हेमन्त तोमर, सुरेश मण्डलोई, अनूप डावर, मंगल कनेश, मुकेश चौहान, मगन चौहान, बीरबल डडुवे, रोशन पचाया, गणेश भिण्डे, सिलदार चौहान, हरिश भिण्डे, वेरसिह चौहान, रणजीत बघेल, मौसम डावर आदि कार्याकर्ता ने सभी पदाधिकारीयो को बधाई दी।