Contact Info
पुलिस ने लौटाई कई लोगों के चेहरे पर मुस्कान
10 लाख से ज्यादा के मोबाइल किए बरामद
माही की गूंज, रतलाम
जैसे अपराध ट्रेस करने में साइबर सेल का अहम किरदार होता है वैसे ही गुम हुए मोबाइल को खोजने में भी साइबर सेल का अहम योगदान होता है। रतलाम पुलिस ने चोरी गए एवं गुम हुए मोबाइलो को बरामद करने के लिए पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के नेतृत्व में चलाए जा रहे मुस्कान अभियान के तहत आज 10 लाख रुपए की कीमत के मोबाइल बरामद कर उनके मालिको को लौटाए।
रतलाम पुलिस द्वारा चोरी और गुम हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए जनवरी 2019 से एक विशेष अभियान प्रारंभ किया गया था। अभियान के अंतर्गत आज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 10 लाख रुपए से अधिक के मोबाइल बरामद कर उन्हें उनके मालिको को लौटाया।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि, इस अभियान के तहत साइबर सेल द्वारा गुम और चोरी हुए 300 से अधिक मोबाइल की ट्रैकिंग की गई। ट्रैकिंग के दौरान मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के विभिन्न क्षेत्रो से 10 लाख 30 हजार रुपए के 70 मोबाइल बरामद किए गए। इस अभियान को जनवरी 2019 में शुरू किया था जिसके अंतर्गत अभी तक कुल गुम हुए 455 मोबाइल जिनकी कीमत लगभग 58 लाख 67 हजार रूपए बरामद कर मोबाइल स्वामी को सौपे जा चुके है। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने इस अभियान में महत्त्व पूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी को नगद पुरुस्कार देने की घोषणा भी की है।