4 किमी का रास्ता 6 घंटे में किया तय, 15 झांकियॉ व कलाकारो ने मोहा मन, 50 से अधिक स्थानों से हुआ स्वागत
माही की गूंज, अमझेरा। विक्रम सिंह राठौर
भादव मास के प्रथम सोमवार को नगर के राजाधिराज भगवान राजराजेश्वर महोदव प्रजा का हाल जानने के लिए सुसज्जित पालकी में सवार होकर शाही अंदाज में निकले, जिनकी एक झलक पाने के लिए हजारो श्रद्धालुओं और दर्षको का सैलाब उमड़ पड़ा। शाही यात्रा राजराजेश्वर महोदव मंदिर परिसर से हर-हर महादेव के नारो के साथ प्रारंभ हुई जिसमें उज्जैन की तोप के द्वारा सलामी दी गई एवं माता अमका-झमका मंदिर पर शिवशक्ति का मिलन करवाया गया। यात्रा के आगे गोस्वामी समाज की पवित्र छड़ी लेकर मंहत एवं पुजारीजन चल रहे थे। वहीं ऊंट, घोड़े, बग्घि, डमरू वादक, झांझर मंडली, नासिक के ढोल-ताशे, नालछा की झांझर मंडली, डीजे व बैंड-बाजो पर पर नाचते-गाते हुए युवाओं की टोली चल रही थी। वहीं बड़ी संख्या में दुर्गावाहिनी की बहने हाथो में भगवा ध्वज लिये चल रही थी। भगवान के नगर भ्रमण पर विहिप बजरंग दल वरदेश्वर महादेव की जगन्नाथ भगवान की रथ पर झांकी, हिन्दू चेतना मंच की शिव अघोरी पर प्रस्तुती, इन्दौर के राधा-कृष्ण के कलाकारो की प्रस्तुती, अंजनी धाम चालनी की वीर हनुमानजी की प्रस्तुती, केदारनाथ की झांकी, सिंगार ग्रुप की कामधेनु गाय की झांकी जो रास्ते भर भगवान शिव का दुग्धाभिषेक करती हुई चल रही थी। कुषवाह समाज की श्रीराम भगवान पर आधारित सुंदर झांकी,रॉयल स्कुल के बैड़ एवं चन्द्रयान की झांकी, पिपलेश्वर महादेव की शिवसाधना झांकी, राजराजेश्वर महादेव की झांकी, सहीत 10 फिट केरल के हनुमानजी ने दर्शको का मनमोह लिया, इसके साथ ही अन्य स्थानिय कलाकार भी अपनी प्रस्तुती देते हुए चल रहे थे। यात्रा का नगरजनों के द्वारा रास्ते भर भव्य स्वागत किया गया जिसके तहत यात्रा पर पाईपलाईन के माध्यम से इत्रवर्षा की गई। वहीं पोहे, आलुबड़े, कुल्फी, आइसक्रिम, छाछ, दूध, केले, पानी के स्टॉल, फरियाली नाश्ता आदि श्रद्धालुओं एवं दर्शको को वितरीत किये गये। वहीं ग्राम पंचायत अमझेरा व सामाजिक, राजनेतिक दलो के साथ मुस्लिम व बोहरा समाज के लोगो द्वारा भी शाही सवारी का जोरदार पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। साथ ही यात्रा में कई संतजन भी सम्मिलीत हुए तथा श्रद्धालुओं पर तोप द्वारा रंग-बिरंगे कागज के टुकड़ो की वर्षा भी कई। यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर अंबिका मार्ग, मनावर चौराहा, सदर बाजार, श्री चाभुजानाथ मंदिर, तंबोली मोहल्ला, श्रीराम चौक, बस स्टेण्ड होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंची जहॉ आरती एवं महाप्रसादी वितरण के साथ यात्रा का समापन हुआ। श्रीराम चौक स्थित श्री गंगेश्वर महादेव का भगवान राजराजेश्वर महादेव से मिलन कर उनकी आरती उतारी गई एवं सभी झांकीयों एवं मंडलीयों को राजराजेश्वर महादेव समिति के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। यात्रा में अमझेरा पुलिस प्रशासन के द्वारा यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था को बखुबी संभाला गया।
शिव अघोरी की प्रस्तुती देते हुए हिन्दू चेतना मंच के कलाकार।
शाही सवारी को देखने लिए श्रद्धालुओं का हुजुम उमड़ पड़ा।
यात्रा के दौरान राधा-कृष्ण की प्रस्तुती देते हुए कलाकार।