माही कि गूंज, रतलाम।
लम्बे समय के बाद आखिरकार रतलाम एसपी गौरव तिवारी का स्थानांतरण हो गया। गौरव तिवारी के जगह बालाघाट एसपी अभिषेक तिवारी रतलाम के नए एसपी होंगे। इन दिनों रतलाम शहर में अवैध कारोबारियों, सटोरियों ओर सूदखोरों पर पुलिस और प्रशासन की कड़ी कार्रवाई चल रही है ऐसे में एसपी गौरव तिवारी के अचानक स्थान्तरण के बाद लोगो मे चर्चा का विषय बन गया।