Contact Info
जरूरतमंद को बिना पेसो के मिलेगा अन्न

माही की गूंज, धार
बदनावर में एक अनोखी शुरुआत शनिवार से की गई है, जिसमे रोबिन हुड आर्मी जो एक संगठन देश और विदेशों में काम कर रहा है। इस संगठन में स्वयंसेवक जहां भी भोजन बच जाता है जैसे होटल, शादी समारोह, रेस्टोरेंट और घरों में उसे एकत्रित करके जरूरतमंद को देते हैं। ऐसे अनोखे कार्य की शुरुआत बदनावर में भी की गई और शुरुआत में ही 125 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया है।
रॉबिन हुड आर्मी एक स्वयंसेवक आधारित संगठन है। उक्त कार्य की शुरुआत पंकज राठौर, ध्वनि शर्मा और अभिषेक पांडे ने बदनावर में की है और उन्होंने यह अपील भी की है कि, यदि और कोई स्वयंसेवक जुड़ना चाहे तो साथ में जोड़कर कार्य कर सकते हैं। उनके संगठन का उद्देश्य है कि, कोई भी भूखा न रहे और संगठन किसी से कोई पैसा नहीं लेता है।