Thursday, 31 ,July 2025
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

पुलिस व्यवस्था की खुली पोल, लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक सामान की हुए चोरी | उपराष्ट्रपति का इस्तीफाः असंतोष की शुरुआत या स्वास्थ्य का बहाना ...? | भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी से बड़ी दुर्घटना, तीन जख्मी | मातृशक्ति महिला मंडल ने निकाली कावड़ यात्रा | हाउस सेरेमनी व शपथ विधि समारोह संपन्न | बड़े तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत | इरादे तो सैकड़ो बनते हैं बनकर टूट जाते हैं कावड़ वही उठाते हैं जिन्हें भोले बुलाते हैं | महिला एवं बाल विकास मंत्री ने हरिहर आश्रम में पार्थिव शिवलिंग का किया जलाभिषेक | गुजरात की घटना से सबक नहीं लिया तो यहां भी पड़ सकती हैं इंसानी जान खतरे में | सेवानिवृत्त शिक्षक विजयसिंह देवड़ा का आकस्मिक निधन | नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन, निकली गई रैली | आरसीबी की जीत के बाद रजत पाटीदार ने आचार्य देवेंद्र शास्त्री का लिया आशीर्वाद | पीहर पक्ष के साथ लोटी कनक, सुसराल वालो पर करवाया प्रताड़ना का मामला दर्ज | साइलेंट अटैक से काका-भतीजा की एक के बाद एक की हुई मृत्यु | "एक पेड़ मां के नाम" अभियान अंतर्गत पौधारोपण | गूंज असर: थोड़ी ही सही राहत तो मिलेगी, खबर के बाद गड्ढे भरने की रस्म अदायगी करता विभाग | मुख्यमंत्री जी गाड़ी के पेट्रोल-डीजल में खराबी मिली तो कार्यवाही | पीर बाबा की दरगाह पर हिंदू समाज की आस्था, अमावस्या पर लगता है मेला | कूप का पानी पीने से कई ग्रामीण उल्टी दस्त से पीड़ित | अनियंत्रित हुई गाड़ी ग्रामीण के मकान में घुसी |

शिवराज जी माफी मांगने की जगह माफ करने वाले भगवान बन गए, सीधी के आरोपी भाजपा नेता को बचा रही सरकार
08, Jul 2023 2 years ago

image

विशेष न्यायालय में प्रकरण चलाकर एक माह में सजा दिलाने की घोषणा क्यों नहीं करते शिवराज जी- पारस सकलेचा

आरोपी व उसके परिवार की कॉल डिटेल क्यों नहीं निकाली गई, आरोपी का रिमांड क्यों नहीं लिया गया...?

माही की गूंज, रतलाम।

         सीधी मामले में रतलाम के पूर्व विधायक पारस सकेलचा भी मैदान में उतर गए है। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पारस सकेलचा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस मामले में अब तक कि गई कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए आरोपी की बचाने के आरोप लगाए है। पूर्व विधायक पारस सकेलचा ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि, शिवराज जी को सीधी मे अपने पार्टी के वरिष्ठ नेता द्वारा किए गए अमानवीय कृत्य पर अपराध बोध होना था, पश्चाताप होना था, माफी मांगना थी, लेकिन उसे सुदामा बनाकर छद्म रुप से अपने को  कृष्ण बताकर, भारतीय संस्कृति, हिन्दु धर्म और आदिवासी समाज का अपमान किया है। 

         सकलेचा ने कहा कि, शिवराज जी को भगवान बनने का अहंकार हो गया है। अपनी पार्टी के सक्रिय नेता द्वारा किए गए कृत्य पर अपराध बोध प्रकट करना था, पश्चाताप होना था और माफी मांगना थी। इसकी जगह वो भगवान कृष्ण बन गये और इतिहास से एक कदम आगे बढ़कर उसकी पत्नी को दूरभाष पर धन और भवन देने का  उपकार किया। सकलेचा ने कहा कि, शिवराज जी को वास्तव में अपराध बोध हुआ होता तो वह घोषणा करते कि  विशेष न्यायालय मे प्रचरण चला कर एक माह मे आरोपी को कठोर से कठोर दंड दिलवाएंगे। उनकी चुप्पी दिखाती है की आरोपी के प्रति सहानुभूति है। भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला को किस धारा में गिरफ्तार किया गया, उसका रिमांड कब लिया गया, उसने किस ड्रग का नशा किस स्थान पर किसके साथ किया था, जब पेशाब कर रहा था उसके साथ कौन-कौन थे, आदि कई महत्वपूर्ण जानकारी इसलिए रिमान्ड नही की गई कि अपराधी को न्यायालय मे बचाया जा सके। और उसे रासुका में भेजकर बचने के अवसर पैदा किये। शिवराज जी द्वारा आदिवासी को पुलिस के माध्यम से, घरवालों को बताए बिना 24 घंटे पुलिस थाने मे रखवाना, एक दिन कलेक्टर आफीस मे रखवाना और फिर भोपाल ले जाना, तथा 48 घंटे बाद उनके परिवार वाले को बताना, 72 घंटे बाद घर भेजना, उसे अकेले ले जाना, साथ में परिवार को नहीं ले जाना, पत्नि तक को नहीं ले जाना, किसी गहरी साजिश का हिस्सा है। अगर शिवराज की नीयत ठीक होती तो उसके पूरे परिवार को ससम्मान भोपाल ले जाते।

         सकलेचा ने कहा कि, भाजपा नेता के परिवार वालों ने उसके गुम होने की जो झूठी रिपोर्ट जारी की, उस पर भी पुलिस की कोई कार्यवाही नहीं होना, एक बड़ी साजिश है। पुलिस को उनके परिवार वालों के मोबाइल कॉल की डिटेल लेकर यह जांच करना चाहिए कि भोपाल के किस वरिष्ठ नेता के कहने पर उन्होंने उसके गुम होने की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई। सकलेचा ने कहा कि इस घटना से प्रदेश का नाम बदनाम हुआ है। व्यापम घोटाले का दाग अभी धुला ही नहीं है की एक और दाग मध्यप्रदेश के चेहरे पर लग गया है।


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |