Contact Info
बकरी चराने गई मासूम से युवक ने किया रेप
जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद, पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी घटना को दे रहे अंजाम
माही की गूंज, रतलाम
जिले के गाँव सुखेड़ा में बकरी चराने गई मासूम बच्ची के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया, पीड़िता गांव के समीप नाले के पास बकरीया चरा रही थी इस दौरान आरोपी ने मासूम के अकेले होने का फायदा उठाते हुए मासूम से दुष्कर्म किया ओर दुष्कर्म के बाद आरोपी ने मासूम को धमकाया कि अगर घर पर बताएगी तो तेरे भाई को जान से मार दूंगा।
मासूम बच्ची ने अपने परिजनों को अपने साथ हुए घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी। जिसके बाद मासूम बच्ची को लेके परिजन थाने पहुँचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी देते हुए आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी विरुनाथ के ख़िलाफ़ धारा 376, 506 भादवि 5/6 पॉस्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। फ़िलहाल आरोपी फ़रार है अब देखने वाली बात यह है कि, पुलिस आरोपी को कब तक पकड़ पाती है और जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने में कब तक सफ़ल हो पाती है।