माही की गूंज, अलीराजपुर।
हितेश पिता मगन बामनिया वालजी फलिया (22) ग्राम कुक्षी और पायल पिता बन सिंह चांगोड (17) ग्राम रोली गांव निवासी थे। लड़की के पिता ने लड़की के गुमशुदगी की सूचना आजाद नगर थाने पर दी और परिजन तलाशी में थे कि शनिवार को अचानक पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक लड़का-लड़की की लाश भूरा घाटा फॉरेस्ट एरिया में बीच जंगल में पड़ी है। जिनके आसपास मोटर साइकिल और दोनों के मोबाइल और उनके नीचे तूफान वाहन की बड़ी सीट भी है। लड़के के मुंह से झाग निकल रहा है दोनों एक-दूसरे से बंधे हुए हैं। जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। दोनों के शव को ट्रैक्टर में डालकर आजाद नगर भाबरा चिकित्सालय में लाया गया। जिनका पोस्टमार्टम आज किया जाएगा, उसके बाद उनके शव परिजन को सौंप दिए जाएंगे और पुलिस जांच में जुट गई है।