माही की गूंज, कट्ठीवाड़ा।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वर्चुअल क्लास के माध्यम से शासकीय कन्या शिक्षा परिसर कट्ठीवाड़ा (नानिबडोई) का लोकार्पण किया गया। साढ़े 9 बजे संस्था में जनप्रतिनिधि नानिबडोई सरपंच, सुरमा पति रतिलाल तोमर एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील कनेश द्वारा फीता काट कर लोकार्पण किया गया। 490 सीटर शासकीय कन्या शिक्षा परिसर कट्ठीवाड़ा जिसमें करीबन 400 के ऊपर ही बालिकाएं उपस्थित थी। साथ ही स्कूल का पूरा स्टाफ भी मौजूद रहा।