माही की गूंज, अलीराजपुर।
आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष राकेश जमरा के नेतृत्व में पूर्व कांग्रेस महासचिव शोभना ओंकार ने आदमी पार्टी की सदस्यता ली। इसके पश्चात जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने मिलकर शोभना ओंकार का निजी निवास पहुंचकर सम्मान व स्वागत किया गया और आगे विधानसभा चुनाव को लेकर खास चर्चा की। इस दौरान राकेश जमरा जिला अध्यक्ष आप पार्टी, दिलीप डावर जिला उपाध्यक्ष, राड़िया पड़ियार जिला संयुक्त सचिव, हीरालाल पटेल एसटी विंग अध्यक्ष, रिकेश पटेल जिला संयुक्त सचिव, करणसिंह आवासिया किसान विंग अध्यक्ष, सुमसिंग रावत जिला संयुक्त सचिव, नवलसिंह रावत डिस्ट्रिक्ट जॉइंट सेक्रेटरी, रवि किराड़, भीमसिंह चौहान, दशरथ चौहान, मनीष चौहान, रंगराज डॉवर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।