माही की गूंज, अमझेरा।
नर्मदा के पावन तट सेमल्दा से नर्मदा का पवित्र जल भरकर सोमवार को तीन दिन की यात्रा कर अमझेरा पहुंचे सेकड़ो कावड़ियों ने नगर के प्रमुख शिवालयों श्री राज राजेश्वर, बाबा बैजनाथ, श्री कैशरीनंदन, श्री वर्देश्वर, श्री पशुपतिनाथ, श्री गंगेश्वर, श्री सिद्धनाथ एवं श्री रत्नेश्वर महादेव मंदिर स्थित भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक बोल बम के जयकारों के साथ किया। कावड़ यात्रा श्री रत्नेष्वर महादेव बोल बम संघ के तत्वाधान में निकाली गई थी, जिसमें अमझेरा व आस-पास के ग्रामिण अंचलो से आये बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। काव़ड़ यात्रियों के द्वारा भक्ति गीतों पर नाचते-गाते हुए नगर भ्रमण किया गया जिसका ग्राम पंचायत अमझेरा सहीत अन्य नगरजनों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा के सफल आयोजन पर संयोजक मुरली कुषवाह के द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।