Contact Info
अकेली महिला को बनाया लुट का शिकार
महिला को बाथरूम में बन्द कर रात भर घर मे रुके लुटेरे
माही की गूंज, रतलाम।
नगर के लक्ष्मणपुरा निवासी अनीता फ्रांसिस के यहां बदमाशों ने घर की जाली काट कर घर मे प्रवेश कर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। मौके पर पुलिस ने पहुँच कर मौका मुवायना किया।
लूट की शिकार महिला ने पुलिस को बताया कि, रात में वह अपने रूम में सो रही थी की रात करीब साढ़े 3 बजे उनके बिस्तर के पास खड़े हतियार बन्द बदमाशों ने उन्हें जगाया और हथियार दिखाकर डराकर पहने हुए चूड़ी, चैन सहित जो रकम पहन रखी थी उतरवा ली। बदमाशों ने अलमारी के एक बैग में रखे डेढ़ लाख रुपए और ज्वेलरी भी ले ली। बदमाशों ने महिला को बाथरूम में बन्द कर दिया।
फरियादी के अनुसार वारदात के बाद बदमाश वही बेड पर लेट गए और सुबह करीब साढ़े 6 बजे तक बदमाशों वही रुके रहे और उनकी आवाज़ बन्द होने के बाद महिला बाहर निकल कर आई। लूट की शिकार औद्योगिक क्षेत्र थाने जाकर वारदात की सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ओपी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि, मामले की विवेचना की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ कर वारदात का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है।