Contact Info
डॉ. ऋतु खन्ना निलंबित, अनियमित्ता ओर अवैधानिक लेन-देन के आरोप
माही की गूंज, बड़वानी।
अपर संचालक स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश ने जिला चिकित्सालय बड़वानी में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ. रितु खन्ना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन काल के दौरान डॉ. रितु खन्ना का मुख्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय अलीराजपुर नियत किया है।
ज्ञातव्य है कि, कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने स्वास्थ आयुक्त मध्य प्रदेश को डॉ. रितु खन्ना के विरूद्ध प्रस्ताव भेजा था, कि जिला चिकित्सालय बड़वानी में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ. रितु खन्ना अपने पदेन दायित्वों के निर्वहन में अनियमित्ता बरत कर उसका दुरुपयोग करती है। साथ ही अवैधानिक रूप से रुपयों का लेन-देन करने में डॉ. रितु खन्ना की भूमिका संदिग्ध पाई गईं है। कलेक्टर के प्रस्ताव के आधार पर अपर संचालक संचालनालय स्वास्थ्य सेवाओं द्वारा डॉ. रितु खन्ना को निलंबित कर दिया गया है।