माही की गूंज, च.शे. आजाद नगर।
आजाद नगर (भाबरा) थाना प्रभारी शिवराम सिंह जमरा ने शालाओ में जाकर यातायात के नियमो का पालन करने की शपथ दिलाई। सभी बच्चो के द्वारा शपथ ली गई कि यातायात के नियमो का पूर्ण रूप से हम पालन करेंगे। देश में प्रतिदिन हो रहे सड़क हादसे में अनेक युवाओं की असमय मौत हो जाती है। जिसको लेकर समाज व सरकार दोनों चिंतित हैं। लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जन-जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है। जन-जागरूकता अभियान की शपथ दिलाई। उन्होंने बच्चों को यातायात व सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करते हुए लोगों को नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने का संकल्प भी दिलाया। जिससे बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाया जा सके। सड़क के नियमों, ट्रैफिक के दौरान सीट बेल्ट लगाने तथा हेलमेट लगाने की भी अपील की।
इन बिंदुओं पर दिलाई गई शपथ
• मैं शपथ लेता हूं/लेती हूं, कि सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखूंगा/रखूंगी।
• यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने परिजनों से पालन कराऊंगा/करवाऊंगी।
• दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनूंगा/पहनूंगी।
• कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाऊंगा/लगाऊंगी।
• कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाऊंगा/चलाऊंगी।
• वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करूंगा/करूंगी।
• मैं हमेशा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता दूंगा/दूंगी।
• सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा/रहूंगी।