![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/6496e2122be23_IMG-20230624-WA0014.jpg)
माही की गूंज, जोबट।
छकतला गांव मे एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर दो भाइयों की आपसी रंजिश में छोटे भाई ने बड़े भाई की फालिए से गर्दन काटकर उसे मार डाला। तब वारदात के बाद वहां हरडदम मच गई। मृतक का नाम खजान पिता अजमा है। वहीं आरोपी छोटे भाई का नाम गुरदान पिता अजमा अड्डा है। हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। प्रथम दृष्टया वारदात का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है, लेकिन यह रंजिश किस बात को लेकर थी। इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। वारदात के बाद ग्रामीणों ओर परिवारजनों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।