माही की गूंज, च. शे.आज़ाद नगर
बीते एक माह पूर्व विवादों में रही ग्राम गेरुघाटी की उचित मूल्य की दुकान आज भी सुर्खियों में आ गई, ग्राम कोहिवाव में अपने-अपने हक का अनाज लेने के लिए ग्रामीण लोग ग्राम गेरुघाटी में एकत्रित थे कि, उचित मूल्य की दुकान का वितरण के लिए आए अनाज से भरे दो ट्रक ग्राम कोहिवाव उचित मूल्य की दुकान के बदले ग्राम गेरुघाटी जाने लगे तो एकत्रित भीड़ भी ट्रकों के पीछे-पीछे ग्राम गेरुघाटी पहुच गए और हंगामा शुरू हो गया कि, यह ट्रक कोहिवाव की बजाय गेरुघाटी क्यो खाली करने लाए।ग्रामीणों के हंगामे की खबर जंगल की आग की तरह चारो तरफ फलने के कारण उचित मूल्य की दुकान पर तीनों गावो के ग्रामीण जिसमे गेरुघाटी, कोहिवाव व मालवेली के सेकड़ो ग्रामीण एकत्रित हो गए और विरोध करने लगे उसमे से किसी एक ग्रामीण ने जिला कलेक्टर को भी मोबाइल से सूचना दी और उन्होंने किसी जवाबदार अधिकारी को भेजने की बात कही। परन्तु कोई भी जवाबदार अधिकारी मोके पर नही पहुचा। दरसल एक माह पूर्व यह उचित मूल्य की दुकान लक्ष्मी स्वयम सहायता समूह संचालित करता था परन्तु समूह की सचिव का पति वहा सेल्समेन का काम करता था और आनाज वितरण में भारी गड़बड़ी करता था जिसकी शिकायत के बाद जिला कलेक्टर ने उसको हटाकर सेजावाड़ा सोसाइटी को दुकान संचालित करने का आदेश जारी कर दिया। आज अनाज से भरे दो ट्रक कोहिवाव की जगह ग्राम गेरुघाटी पुराने स्थान से ही उचित मूल्य की दुकान संचालित होने का निर्णय लिए जाने से भ्रम की स्थिति के कारण ग्रामीणों ने हंगामा किया ग्रामीणों को ये भ्रम था कि, वापस उचित मूल्य की दुकान समूह को दे दी गई है।
तहसीलदार यशपाल मुझालदा से मोबाइल पर इस घटना की जानकारी मांगी गई तो उन्होंने बताया कि, यह उचित मूल्य की दुकान सेजावाड़ा सोसाइटी द्वारा संचालित की जा रही है, ग्रामीणों को असुविधा न हो इस लिए पुराने स्थान से ही आगामी माह में संचालित की जावेगी। जिसके कारण आज दो ट्रक राशन गोदाम में खाली करने गए थे कि, इस बात से अनजान ग्रामीणों ने विरोध किया और हंगामा शुरू कर अनाज गोदाम में खाली नही करने दिया जा रहा था उनको समझाइश देकर ट्रकों को खाली करवा दिया गया है, आगामी माह में गेरुघाटी से ही उचित मूल्य की दुकान संचालित होगी।