![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/5f9412406aad6_IMG-20201024-WA0001.jpg)
माही की गूंज, अलीराजपुर
कोविड-19 के मद्देनजर त्योहारों को सादगी, सौहार्द और प्रतिकात्मक रूप से मनाए जाने की वर्तमान समय की आवष्यक है। कोविड-19 के मद्देनजर जिलेभर में नवदुर्गा उत्सव मां दुर्गा की पूजा-पाठ करके शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा रहा है। पीओ डूडा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी अलीराजपुर आमरदास सेनानी ने बताया, कोरोना वायरस के मद्देनजर नगर पालिका अलीराजपुर द्वारा प्रतीकात्मक रावण दहन प्रस्तावित किया गया है, जिसमें सीमित संख्या में व्यक्तियों की उपस्थिति के बीच प्रतीक स्वरूप रावण पुतले का दहन किया जाएगा। उन्होंने बताया नगर पालिका अलीराजपुर द्वारा 26 अक्टूबर सोमवार को शाम 6.30 से 7 बजे के मध्य 10 फीट के रावण पुतले का दहन 50 व्यक्तियों की उपस्थिति में पुराने दशहरा मैदान पर किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर आमजन अपने घर पर ही परिवार के बीच त्योहार के उत्साह का आनंद ले। कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा के लिए सभी मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेन्सींग के दिशा निर्देशो का पालन करें। भीडभाड वाले स्थानों पर जाने से बचे। उन्होंने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधित निर्देशो का पालन करते हुए स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार एवं अन्य लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित होने से बचा सकते है।