माही की गूंज, अलीराजपुर।
मप्र कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अलीराजपुर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पद पर सक्रिय एवं ऊर्जावान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओमप्रकाश राठौर को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। भोपाल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से उनका नियुक्ति-पत्र भी जारी किया गया है। उनकी नियुक्ति पर कांग्रेस मे हर्ष की लहर है। इस अवसर पर सिनेमा चौराहे स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिलामहा सचिव सुरपाल अजनार हार-फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यालय के बाहर पर जमकर आतिशबाजी की गईं।
राठौर ने अपनी नियुक्ति पर राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिले के वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि, जिलेभर में कांग्रेस की सक्रियता और मजबूती को लेकर सभी नेताओं को साथ लेकर पार्टी की गतिविधियां संचालित की जाएगी। इस के साथ मौके पर विधायक मुकेश पटेल, फुरसिद दीवान, रघनंदन शर्मा, महेंद्र रावत, सुरपाल अजनार, साथ कई कांग्रेस जन मौके पर मौजूद रहें।
कार्यकर्ताओ में हर्ष
जिले कर्मठ व माने जाने वरिष्ठ काग्रेसी नेता ओम सेठ राठौड को अलिराजपुर जिले का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर ब्लाक काग्रेस कमेटी उदयगढ मे व क्षैत्र के काग्रेसी कार्य कर्ताओ मे हर्ष व्याप्त होकर खुशी की लहर छा गई।
राठौड के अध्यक्ष बनने पर ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष कमरू अजनार, ठकराव सिह, यतिन्द्र नारायण शर्मा, ज्ञानसिह मुझाल्दा,गुमानसिह, नागरसिह, नाथुभाई खराडी ,कुवरसिह खराडी, बाथुभाई, जुवानसिह देहदिया, शब्बीर भाई शाकिर ,आसिफ शेख, अफजल हुसेन, किमन सिह, राजा तोमर, रामसिंह, तखतसिह पवार ,होजेफा शाकिर, आदि सहित क्षैत्र के क ई सरपंच आदि ने बधाई दी। साथ ही पुर्व मुख्य मंत्री व काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ,पुर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिह, विधायक कान्ति लाल भूरिया, युवा प्रदेश अध्यक्ष विक्रात भूरिया सहित आदि नेताओ के प्रति आभार प्रकट किया।