माही की गूंज, अलीराजपुर
कोविड 19 के कारण शालाये बंद होने से छात्रों पर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में व्यय होने वाली राशि के एवज में सुखा राशन दाल और तेल वितरण करने के लिए खाद्य सामग्री खंड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय अलीराजपुर में प्राप्त हुई। सुखा राशन सामग्री में प्राथमिक विद्यालय के छात्र को 2 किलोग्राम तुवर दाल और 525 ग्राम तेल प्राप्त होगा। माध्यमिक विद्यालय के छात्र को 3 किलोग्राम दाल और 783 ग्राम प्राप्त होगा।
एक बॉक्स में 10 विद्यार्थियों के लिए सुखा राशन सामग्री प्राप्त हुई है
प्राथमिक विद्यालय के 1 हजार 929 बॉक्स प्राप्त हुए हैं जिससे 19 हजार 290 छात्रों को सूखा राशन सामग्री प्राप्त होगी और माध्यमिक विद्यालय के 645 बाक्स प्राप्त हुए हैं, जिससे 6 हजार 450 छात्रों को सुखा राशन सामग्री प्राप्त होगा।
यह सामग्री 3 माह अगस्त, सितंबर ओर अक्टूबर के कार्यरत 73 दिवस के एवज में प्राप्त हुई है। सामग्री का वितरण स्व सहायता समूह और शाला प्रबंधन समिति के माध्यम से किया जाएगा। इस संपूर्ण कार्यक्रम में सुखा राशन (दाल और तेल) के वितरण की मानिटरिंग ज़िला पंचायत के निर्देशन में जिले और जनपद के अधिकारियों द्वारा तथा जिला परियोजना समन्वयक अधिकारी के नेतृत्व में बीआरसी, बीएसी, संकुल प्राचार्य ओर जन शिक्षको द्वारा सतत् रुप से की जाएगी।