माही की गूंज, अमझेरा।
गुजरात प्रांत के भरूच जिले के ग्राम सुरवकला से 14 पैदल कावड़ यात्रीयों का दल काशी विश्वनाथ ज्योर्तिलिंग जाते समय अमझेरा पहुंचा तो यहॉ बोल बम कावड़ यात्रा संघ के विजयकुमार शर्मा, विजय जारोला, विक्रमसिंह राठौर आदि के द्वारा उनका स्वागत किया गया। कावड़ यात्री सागरभाई ने बताया कि, वे हर बार ज्योर्तिलिंग के लिए कावड़ यात्रा निकालते है तथा अभी तक 9 ज्योर्तिलिंग की यात्रा कर भोलेनाथ का नर्मदा के पवित्र जल से जलाभिषेक कर चुके है। इस बार 1350 किमी की पैदल दुरी करीब एक माह में पुरी कर बाबा काशी विश्वनाथ भगवान को जल चढ़ायेगे। इसके बाद उनके दो ओर ज्योर्तिलिंग रामेश्वर एवं बाबा केदारनाथ शेष रह जाएगें। उन्होने बताया कि उनके साथ एक ट्रेक्टर व दो बाईक एवं सात अन्य सेवादार साथ चलते है तथा प्रतिदिन करीब 50 किमी पैदल चलते है।