माही की गूंज, अलीराजपुर।
23 सितंबर की दर्मियानी रात को अज्ञात बदमाश बोहरा कब्रिस्तान मस्जिद अलीराजपुर में अन्दर जाकर मस्जिद की खिड़की के कांच तोड़कर मस्जिद में घुसकर एक एमफ्लीफायर, दो टेबल फैन, एक गादी चोरी कर ले गए थे। सूचना पर थाना कोतवाली पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शिवराम तरोले के अधीनस्थ टीम गठित की गई थी। गठित पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु लगातार घटना दिनांक से ही गंभीरता से प्रायास किये जानें के फलस्वरूप उक्त घटना के अज्ञात आरोपियों के बारें में अपने मुखबीर तंत्र से जानकारी प्राप्त होनें पर आरोपी संदेही नानु उर्फ सेनी पिता गुमानसिंह धारवा जाति भीलाला (21) निवासी मुर्गीबाजार अलीराजपुर को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त हुई है। गिरफतार आरोपियों से एक एमफ्लीफायर, दो टेबल फैन, एक गादी कुल किमती एक हजार रूपये का जप्त किया गया किया गया।
उक्त कार्रवाई हेतु कोतवाली पुलिस टीम के प्रभारी निरीक्षक शिवराम तरोले एवं इनके अधीनस्थ टीम के सदस्य उनि इलापसिह मुजाल्दे, आर प्रदीप चौहान, आर गंगाराम एवं आर वीरेन्द्र को कार्य के लिये इनके उत्सावर्धन हेतु पृथक से विभागीय प्रक्रिया अनुसार पुरुस्कृत करने की कार्रवाई की जा रही है।