Contact Info
श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर का मावे से श्रंगार कर की महाआरती
माही की गूंज, रतलाम/जावरा।
राठौर वीर सेना के बैनर तले श्रावण माह के द्वितीय सोमवार पर श्री सत्यनारायण मंदिर लालागली मैं विराजित श्री मनकामेश्वर महादेव का मावे का आकर्षक श्रंगार किया गया। लाभार्थी श्रीमती छाया पंकज राठौर पटवारी परिवार द्वारा पुजारी रविंद्र उपाध्याय एवं प्रद्युम्न उपाध्याय के सानिध्य में पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना के पश्चात ढोल धमाके के साथ महाआरती की गई व महा आरती के पश्चात फलाहारी खिचड़ी की प्रसादी का वितरण किया गया। इस आयोजन में समाजजनों विशेषकर मातृशक्ति, युवा सदस्य एवं बालिकाओं की ऐतिहासिक उपस्थिति रही। कार्यक्रम की सफलता के लिए पंकज राठौर (पटवारी) अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सह प्रवक्ता जगदीश राठौर, राठौर वीर सेना के अध्यक्ष संतोष राठौर, प्रवक्ता पवन परमार, महेश राठौर, गोवर्धन राठौर, मुकेश राठौर (पप्पू), मुकेश राठोर (कांटा बाट), सुनील राठौर एवं अन्य सदस्यों ने समाजजनों का आभार व्यक्त किया।