Contact Info
किसान कानून और संसद का शीतकालीन सत्र रद्द करने के विरोध मे निकाली मशाल आक्रोश रैली
माही की गूंज, अलीराजपुर
जिला कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस के नेतृत्व में केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों, किसान विरोधी काले कानूनों तथा मोजुदा संसद सत्र स्थगित कर किसानो की आवाज दबाने के मामले को लेकर को मशाल आक्रोश रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया। कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता स्थानिय दाहोद नाका स्थित टंटया मामा की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर मशाल आक्रोश रैली शुरू की, जिसके बस स्टेण्ड स्थित पुर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी स्मारक पर पहुंचने पर मुकेश पटेल ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा, आमजनता एवं किसान विरोधी सरकार है। जिस तरह केंद्र सरकार ने शीतकालीन सत्र निरस्त किया है, वो लोकतंत्र की हत्या है, सरकार कृषि कानूनों को लेकर सवालों से बचना चाहती है, सरकार में जिस तरह यह कानून पास करवाया है, वो असंवैधानिक है।
इस अवसर पर क्षैत्रिय विधायक मुकेश पटेल, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, प्रदेश कांग्रेस सचिव जहिर मुगल, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकरसिंह बामनिया सहित कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।