![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/602d270d1e0a7_WhatsApp Image 2021-02-17 at 7.40.27 PM_compressed.jpg)
माही की गूंज, जोबट
वाणी समाज जोबट द्वारा समाज का मांगलिक भवन बनाया गया जिसका भव्य लोकार्पण किया गया तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत सत्यनारायण कथा से शुरुआत कर पंचकुंडीय यज्ञ, दीप यज्ञ ओर सुंदरकांड का पाठ किया गया। जिसमें पूरे समाज एवं समाज सेवी तथा समाज के युवा वाणी संगठन व महिला मंडल सम्मिलित रहा। उक्त लोकार्पण जयंतिलालजी वाणी की अध्यक्षता एवं समाज के सहयोग से आज वाणी समाज के वरिष्ठ शांतिलालजी वाणी के मुख्य आथित्य में उनके करकमलों से किया गया।