माही की गूंज, आम्बुआ।
केंद्र शासन तथा प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कोरोना टीकाकरण कराया जा रहा है। बड़ों तथा अधिक उम्र वालों ने प्रथम तथा द्वितीय डोज लगवा ली है जो बचे हैं उनका टीकाकरण अब किया जा रहा है। अब 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों का टीकाकरण किया जा रहा है सभी बच्चे कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए टीका लगवा कर जिंदगी सुरक्षित करें।
उक्त विचार जिला पंचायत अलीराजपुर की अध्यक्षा श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान ने आज आम्बुआ हाई स्कूल प्रांगण में 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों को कोरोना वैक्सीननेशन की प्रथम डोज का टीका हेतु स्वास्थ्य विभाग आम्बुआ द्वारा लगाए गए शिविर में व्यक्त किए। श्रीमती चौहान ने उपस्थित बच्चों को समझाया कि, इंजेक्शन लगने पर "चींटी" काटने जैसा दर्द होता है। डॉक्टर एवं नर्स जब टीकाकरण करें तो तुम्हें यह नहीं देखना है कि, दवा कितनी दी जा रही है सुई कितनी गहरी लगेगी वह सब देखने का काम डॉक्टर तथा नर्सों का है। कोरोना एक जानलेवा बीमारी है, विगत वर्ष स्कूल बंद रखना पड़े क्योंकि यह छोटे बच्चों में फैल सकता था उस समय बच्चों के लिए टीका नहीं बनाया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से देश में वैज्ञानिकों ने मेहनत कर टीका बनाया तथा अब बड़ों के बाद बच्चों को भी आज 3 जनवरी से पूरे भारत में टीकाकरण हो रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग के निर्देशानुसार स्कूल में तथा स्वास्थ्य केंद्रों पर किशोरों को वैक्सीनेशन प्रारंभ किया गया है। मेरा सौभाग्य है कि आज आम्बुआ में हो रहे टीकाकरण में उपस्थित हो सकी। सभी बच्चों से अपील है कि, वे टीका लगवा कर सुरक्षित हो तथा अगला डोज जब भी लगे वह अवश्य लगवाएं। दोनों दोज जरूरी है इसके साथ-साथ सावधानी भी रखना है, जिसके लिए मास्क लगाना हाथ धोना तथा शारीरिक दूरी बनाए रखना भी जरूरी है।
इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकास माहेश्वरी, मंडल अध्यक्ष जुवानसिंह सिंह रावत, प्राचार्य नरेंद्र सिंह भारद्वाज, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. एलडीएस कुकवान एवं डॉ. दिलीप सिंह चौहान, एलएचबी प्रमिला सोलंकी, करणसिंह पटेल भोरदु, भूपेंद्र सिंह रावत इटारा, शिक्षक लोगसिंह भयडिया, संतोष सोलंकी, गोपाल गोयल तथा संपूर्ण स्कूल स्टाफ तथा आम्बुआ स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ उपस्थित रहा। जानकारी के अनुसार स्कूल में 180 विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया।