माही की गूंज, खरगोन।
खरगोन जिले के ग्राम बमनाला के शेलेन्द्र दसौंदी के पिता नरेन्द्र कुमार दसौंदी का 18 फरवरी को सनावद से लगी मोरगढी पुर्नवास मे निधन हो गया। वे बसंत कुमार, मधुसुदन, जिला पत्रकार संघ पुर्व अध्यक्ष बृजभूषण दसौंदी के भाई थे व प्रदीप, महेंद्र दसौंदी के अकल थे। इनका अंतिम संस्कार आज खेडीधाट नर्मदा में किया गया।