भविष्य से भेंट कार्यक्रम अंतर्गत सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधि पहुंचे शासकीय स्कूल
माही की गूंज, खरगोन।
स्कूल चले हम अभियान के तहत 20 जून को भविष्य से भेंट कार्यक्रम अंतर्गत जिले के समस्त अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं स्वयंसेवकों ने विद्यालयों में उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं से भेंटकर अपने संस्मरण, अनुभव बताकर विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य हेतु प्रेरित किया। इस तारतम्य में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने 20 जून को शहर के देवी अहिल्या शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में उपस्थित हुए। सर्वप्रथम प्राचार्य पाटीदार ने शाला की वार्षिक उपलब्धि का प्रतिवेदन का वाचन किया। कलेक्टर शर्मा ने विद्यालय के उत्कृष्ट रिजल्ट एवं मैरिट सूची में विद्यालय के 2 विद्यार्थियों को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यार्थियों एवं स्टॉफ को बधाई दी।
विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए कलेक्टर शर्मा ने कहा कि, 10वीं से 12वीं तक की कक्षा का समय भविष्य के निर्माण करने का समय है। यह एक ऐसा पड़ाव है जहां दो रास्ते निकलते हैं। पहला मेहनत का एवं पढ़ाई पर ध्यान देने का, अपने कैरियर पर ध्यान देने का एवं दूसरा रास्ता आलस्य का है। इस समय सही रास्ता चुनना हमें उन्नति और प्रगति की ओर ले जाता है, जबकि दूसरा रास्ता पतन की ओर ले जाता है। अब वह समय है जब आपकी बुद्धि विकसित हो रही है। इस पड़ाव पर हमें कैरियर के लिए पूर्ण शांत मन और ध्यान लगाकर सोचना शुरू करें। हम हमारा आत्मावलोकन कर हमारी खुबियां एवं कमजोरियां देखें, जिससे हम अपने कैरियर के बारे में सही तरीके से निर्णय ले सके। मन में नकारात्मकता बिल्कुल न रखें, गुरू एवं माता-पिता का सम्मान हमेशा करें।
इस अवसर पर विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने सर्वप्रथम विद्यार्थियों को पढ़ाई का महत्व बताया कि शिक्षा से विनम्रता, साहस एवं कीर्ति मिलती है। एकाग्रचित होकर अध्ययन करें। आज विद्यालयों में शासन के द्वारा सभी सुविधाओं के साथ उत्कृष्ट शिक्षक एवं संशाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं।
इस अवसर पर एसडीएम भास्कर गाचले, सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी एसके कानुड़े, सहायक संचालक शिक्षा सुश्री सोनाली आचाले उपस्थित थे।
एसपी ने कन्या विद्यालय में विद्यार्थियों को दिया मार्गदर्शन
पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने शहर की कन्या विद्यालय में छात्राओं को अपने भविष्य के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि परीक्षा में फेल हुए तो उसे स्वीकार कीजिए। सभी संकल्प लें जीवन में कभी निराश नहीं होंगे। कभी डिप्रेशन में नहीं जाएंगे सदैव सकारात्मकता रखते हुए बार-बार प्रयास करेंगे जब तक सफलता न मिल जाए।
जिपं सीईओ ने क्रमांक-02 में विद्यार्थियों को दिया मार्गदर्शन
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह ने देवी अहिल्या शासकीय उमावि क्रमांक-02 में उपस्थित होकर सरल लहजे में बात करते हुए फिल्म 12वीं फेल का उदाहरण देते हुए कहा कि ईमानदारी से मेहनत करते हुए जो हम ठान लेते हैं तो अंत में सफलता निश्चित रूप से प्राप्त होती है। गरीब परिस्थितियों में भी कठिन मेहनत करते हुए सफल हुआ जा सकता है। हमें यह प्रयास करना चाहिए कि हम अपनी पिछली पीढ़ी से और ऊंचे स्थान पर पहुंच सके।