
माही की गूंज, खरगोन।
मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत 15 अप्रैल को भीकनगांव विकासखण्ड के ग्राम बमनाला में कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को मतदान का महत्व समझाया गया और उन्हें मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
जनपद पंचायत भीकनगांव की मुख्य कार्यपालन अधिकारी पूजा मालाकार ने बताया कि, बमनाला में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को आगामी 13 मई को सबसे पहले मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान महिलाओं को बताया गया कि उनका एक वोट बहुमूल्य है। अतः अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। महिलाओं से कहा गया कि 13 मई को स्वयं मतदान करें और अपने परिवार और पास पड़ोस के मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। महिलाओें से कहा गया कि वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए स्वयं के विवेक से किसी के प्रलोभन या दबाव में आए बिना मतदान करें।