माही की गूंज, खरगोन।
जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म कल्याणक के अवसर पर भीकनगांव मे प्रातः श्री जी का अभिषेक पूजन शांति धारा की गई। तत्पश्चात नगर में भगवान की शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे सभी समाज की धर्म प्रेमी जनता व पत्रकार गण सम्मिलित थे। जगह-जगह भगवान का पूजन व आरती की गई। नगर के मुख्य मार्गों से होता हुआ जूलूस दीप ज्योति पब्लिक स्कूल में पहुचा जहां भगवान महावीर का पूजन अभिषेक व शांति धारा की गई। अतिथियों का स्वागत जलपान कर किया गया। उसके बाद स्थानीय शासकीय अस्पताल में मरीजों ओर उनके परिजनों को भी स्वलपाहार कराया गया व मयंक जैन व प्रीतेश जैन के द्वारा फ्रुट ज्यूस वितरित किया गया। जुलूस का समापन वापस श्री दिगम्बर जैन मंदिरजी पर हुआ।