माही की गूंज, खरगोन।
लोकसभा चुनावों में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने पुरजोर कोशिश कर रही है। जहां एक ओर मोदी लहर 400 पार का नारा लगा रही है तो वही दूसरी ओर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी पोरलाल खरते के समर्थन में खरगोन बड़वानी के मध्य देवी श्री लालबाई फूलबाई माताजी की नगरी में सोमवार को नेशनल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सेगांव पहुँचे।
राहुल गांधी ने सबसे पहले माँ लालबाई फूलबाई माता जी के दरबार मे पहुंचे राहुल गाँधी ने क्षेत्रीय विधायक केदार डावर विधायक, जीतू पटवारी ने माता जी की पूजा अर्चना की गई। पंडित दिपेश शर्मा पंडित, केशव शर्मा ने विधि विधान से माता की पुजन अर्चना करवाई पुजन मे माता को साड़ी चुनरी फूल माला श्रीफल भेट किया गया और राहुल गांधी ने पुरे देश मे सुख शांति की कामनाये माँ लालबाई फूलबाई से की गई। इसके बाद सभा स्थल पहुँचे। यहां उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, नरेंद्र मोदी ने देश का संविधान खत्म करना चाहते हैं। अगर संविधान खत्म हो गया तो आपके सारे अधिकार खत्म हो जाएंगे और देश में सिर्फ 20-25 लोगों का राज होगा। मोदी जी कल आएंगे तो उनको कहना खटाखट-खटाखट। नरेंद्र मोदी, अडानी जैसे लोगो की मदद करना चाहते थे इसलिए मोदी जी ने नोट बंदी की, गलत जी एस टी लागू की। अडानी को आपकी जमीन जंगल सब देना चाहते हैं।पिछले 10 सालों में नरेन्द्र मोदी ने देश को बेरोजगारी दी। 24 साल का मनरेगा के पैसा अडानी जैसे लोगो का कर्ज माफ किया। राहुल गांधी ने पलायन का मुद्दा उठाते हुए कहा, आप दूसरे प्रदेशों में जाते है, गरीब हो, उन्होंने आपका कर्ज कभी नही खत्म किया मगर उन्होंने 16 लाख करोड़ रुपया अडानी जैसे लोगो का कर्जा माफ किया। हम आदिवासी कहते जो हिंदुस्तान के पहले और असली मालिक थे। अब क्रांतिकारी योजना लाए है। इसमे हिंदुस्तान के गरीब लोगों की लिस्ट बनेगी, और हर परिवार की एक महिला के खाते में इंडिया गठबंधन की सरकार के द्वारा महीने के 8 हजार 500 रुपये ओर साल की एक लाख रुपये डाले जाएंगे। हम हिंदुस्तान के ग्रैजुएट युवाओं को एक साल की ट्रेनिंग के साथ बैंक खाते में 1 लाख रुपये खटाखट खटाखट खटाखट डालेंगे। आज 250 रुपये मनरेगा के मिलते है चुनाव के बाद 400 मिलेगा। आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं की आय होगी दुगनी होगी। सरकारी कम्पनियों में ठेकेदारी प्रथा होगी बन्द होगी। चुनाव के बाद किसानों का कर्जा माफ करेगी कांग्रेस। भाजपा आरक्षण खत्म करने की बात कर रही है, कांग्रेस आरक्षण को 50% बढ़ाएगी।
राहुल गांधी ने अपने 19 मिनट के भाषण में मोदी सरकार केवल 20-25 लोगो का राज बताते हुए आदिवासी को साधने की कोशिश करते नजर आए। हम आदिवासी कहते है। वो वनवासी कहते है। कार्यक्रम के शुरुआत में क्यू आर एफ की टीम ने 11 बजकर 50 मिनट पर प्रत्याशी पोरवाल खरते, जिला अध्यक्ष रवि नायक को गेट पर रोका। जिलाअध्यक्ष रवि नायक गुस्सा होकर बोले आप ही प्रोग्राम कर लो हम लोग चले जाते है। 42℃ में डोम व टेंट व्यवस्था कम होने से लोग कड़ी धूप में राहुल को देखने व सुनने पहुँचे थे। सभा मे लगभग 8 विधानसभा से लगभग 25 हजार लोग पहुँचे।
मंच पर सभी नेताओं ने आरक्षण पर ज्यादा फोकस करते हुए भाषण दिया राहुल गांधी के स्टेट पर आते ही पत्रकारों का मंच टूट गया। गनीमत रही किसी को चोट नहीं आई। मीडिया के लिए न बैठने की व्यवस्था और नही पेयजल पानी की व्यवस्था रही कड़ी धूप में मीडियाकर्मियों ने कवरेज किया। नगर सेगांव के कांग्रेस के भीष्म पिता कहे जाने वाले वरिष्ठ नेता बोन्दरसिंह मंडलोई जो कि कांग्रेस पार्टी की रीड की हड्डी माने जाते हैं उन्हें भूले कांग्रेसी। कोई विधायक कोई नेता उनके नाम का संबोधन नहीं। जिससे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना।