माही की गूंज, च.शे.आज़ाद नगर
आजाद नगर के ग्राम कोरियापान के युवक के साथ ग्राम ईटारा (आम्बुआं) की एक युवती ने प्रेम विवाह कर लिया। जिसमे दोनो गावों के पचों ने मिलकर वही दहेज दापा तय किया जो 2016-17 मे जय आदिवासी युवा शक्ति(जयस)-सगंठन ने आदिवासी समाज के लिए तय किया था। जिसमे 51 हजार रुपये दहेज दापा और 1.5 किलो ग्राम चादीं के जेवर और सामाजिक दन्डं के रुप मे 25 हजार रूपए जिसमे सब शामिल हैं। जबकि समाज मे जो समाज का विकास न चाहने वाले कुछ तत्व 4.5 लाख रुपये ले रहे हैं। उन्हें इसे देखकर सिखने की जरुरत है कि, दोनो पक्ष चाहें तो समाज को कर्ज से, जमीन बिकने से, आसानी से बचा सकते हैं, ये जयस की मेहनत का परिणाम है कि, समाज मे बदलाव आ रहा है, इसे आगे बढाने की जरुरत है।