![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/5ea570e40dbce_add.jpg)
माही की गूंज बड़वानी
"मन का विश्वास कम ना हो" इस लड़ाई को हम जीत लेंगे " मधुर गीत-- भोपाल के अनिल गोयल के गीत को बड़वानी स्वर संगम की कलाकार जो वर्तमान में मुम्बई में निवासरत ममता राजपूत ने, मुंबई से रिकॉर्ड कर बड़वानी जिला प्रशासन व पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगरपालिका ,मीडियाकर्मी, सोशल एक्टिविटीज एवं कोरोना की इस लड़ाई में दिनरात मेहनत करने वाले कोरोना स्वयंसेवको को समर्पित किया है।