Sunday, 24 ,September 2023
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

अपने निर्धारित समय से पांच घण्टे विलंब से पहुंची आक्रोश यात्रा, हजारों की संख्या में पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्त्ता | तेज वर्षा के बावजूद जन आक्रोश यात्रा के लिए मैदान में डटा रहा जन समूह | जनजाति कार्य विभाग में चल रही भारी गड़बड़ी, कलेक्टर मेडम जरा रिकॉर्ड भी खंगाल लो | सुस्त पुलिस के हत्थे अब तक नही चढ़े बलात्कारी गेंग के आरोपी, अवैध शराब मामले में भी आरोपी तक तय नही | विधायक ने ग्रामों में किया 200 से अधिक श्री गणेश की मूर्तियों का वितरण | पंचेड़ में युवक की चाकू घोंप कर की हत्या, गाँव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात | भाजपा खेल सकती है नए चेहरे पर दाव | पुराने तालाब का वेस्टवेयर नहीं होने के कारण फूटने की जताई जा रही संभावना | गांव के आसपास घूम रहे दो जंगली तेंदुए, ग्रामीणों में भय का माहौल | अचानक रोड पर गिरा पेड़, प्रशासन के इंतजार के बजाए ग्रामीणों ने किया मार्ग शुरू | भ्रष्टाचार हो रहा था जब जाग जाते तो आज अतिवृष्टि पर नही फटता बिल | जोरदार बाढ़, नालापुर होने से मांगोद-मनावर टुलेन मार्ग हुआ अवरूद्ध | थांदला जनपद के बेडावा के समीप फूटा तालाब आठ से अधिक बह जाने की सुचना बच्चे के साथ तीन शव अलग अलग स्थानों से मिले | पावागढ़ दर्शन हेतु सैकड़ो भक्तों को निजी खर्च पर ले गए दीपक चौहान | विधायक यादव ने नर्मदा किनारे बाढ ग्रस्त गावों का किया दौरा, प्रभावितों को हर संभव दी जाएगी सहायता | अतिथि शिक्षको की नियुक्ति मे हो रहा खेल, अंधा बाट रहा अपने-अपने को रेवड़ी | पति को खो चुकी लाडली बहना को दो साल बाद भी नही मिली उपादान की राशि | ट्रांसफार्मर पर गिरा पेड़, क्षतिग्रस्त हुआ ट्रांसफार्मर बड़ा हादसा टला | जन आशीर्वाद यात्रा पर बारिश का साया, आज पेटलावद विधानसभा में करेगी प्रवेश | बेपटरी हुई हजरत निजामुद्दीन, बड़ी दुर्घटना राहत ट्रेन रवाना |

पीएचई विभाग की लापरवाही के चलते क्षैत्र के ग्रामीण आदिवासी पानी की किल्लत को लेकर परेशान
Report By: खलील मंसूरी 21, Apr 2023 5 months ago

image

फलियो मे दो-दो माह से हेन्डपंप बंद तो कही पानी की टंकी निर्माण होने के बाद भी पानी का सप्लाई बंद

माही की गूंज, उदयगढ। 

         उदयगढ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मोटा उमर मे  मुख्यालय पर लाखो रुपए व्यय के बाद शासन द्वारा  नलजल योजना अन्तर्गत पानी की टंकी निर्माण के साथ ही फलियो मे पाईप लाईन बिछाकर पानी की सुविधा आदिवासीयो को मुहैया करवाई जाना थी। इस संबध मे  पानी की टंकी निर्माण सहित फलियो मे पाईप लाईन का कार्य पुर्ण बताया जाकर ग्राम मोटा उमर मे दो माह पुर्व   पानी सप्लाई को लेकर विधिवत नलजल योजना का शुभारंभ कर दिया गया। किन्तु ग्राम मोटा उमर के आदिवासी ग्रामीणजन की माने तो उनका कहना है कि, नलजल योजना का उद्घाटन कर योजना को जरुर चालु बताई जा रही है। पर योजना के शुभारंभ के बाद आजतक पानी टंकी से सप्लाय नही किया जा रहा है?

         इसी गाव के गाली मवडी फलिया के आदिवासी महिला व पुरुषो जेसै बबली दिपक, भावली दिपक, मंजु मगन, करमबाई प्रताप, रमतु पागु, झुमलीबाई लोगसिह, केरी हरसिह, पानबाई मगन, डुढीबाई भुरला सहित प्रकाश नहारसिह, डुगरिया मगन, लोगसिह गेंदा, खुमसिह केकडिया, नरसिह मानसिह, बोदरसिह मगन, मगनसिह सेकडा, अमरसिह, कुवरसिह, इडिया, लोगसिह, कोदरसिह मगन, दिनेश जोहरसिह, दिपक लोगसिह, लोगसिह  गेंदा, नारायण सिह भुरला, मुकेश छगन, राजु डुगरिया, मेहरसिह केकडिया, सुमेरसिह छगन, केकडिया जोहरसिह आदि ने बताया कि, नलजल योजना शुभारंभ होने के बाद अभी तक फलिये मे पानी नही पहुचा और आज तक योजना का लाभ नही मील पा रहा है। जबकि हम फलिये के करीब 28 से 30 आदिवासी परिवार फलिये मे लगे चार हेन्डपंप से ही अपना जैसे-तैसे काम चला रहे है। उक्त हेन्डपंप आज करीब दो माह से बंद पडे हुए  है।जो हेन्डपंप चालु है उसमे पानी का स्तर निचे चले जाने काफी देर तक हेन्डपंप हलाने के बाद भी पानी टोटी मे नही आ रहा है। जिससे पानी पिने की किल्लत  को लेकर काफी परेशान है।


         इस सबंध मे आदिवासीयो ने सरपंच को भी अवगत कराया। जिस पर पीएचई विभाग के कर्मचारीयो द्वारा  हेन्डपंप मे पाईप बडोतरी करने के चक्कर मे हेन्डपंप  खोलकर गये ओर आज तक हेन्डपंप ऐसा ही पडा हुआ। न विभाग द्वारा पाईप आए न आज तक हेन्डपंप  सुधारा गया। जबकि गाव की पुन: शिकायत पर पीएचई विभाग जोबट से एक उपयंत्री दिनाक 17 अप्रेल को ग्राम मोटा उमर  के फलिये मे पहुचा और गाव के सरपंच के सामने पिडित आदिवासीयो को बोला कि, कल जोबट आकर पाईप ले जाओ और हेन्डपंप कर्मचारी से पाईप डलवा देगे। आप लोगो कि पानी की समस्या से निजात मील जाएगी। जिस पर गाव का एक दिपक नामक युवक अपने साथियो के साथ अपने नीजि किराये पर एक रिक्शा लेकर 18 अप्रेल को पीएचई कार्यालय जोबट पहुचा। किन्तु पाईप नही है कहकर उनको भगा दिया और कहा जब भी पाईप आऐगे पहुचा देगे।

         अब ऐसी स्थिति मे ग्रामीण आदिवासी करे भी तो क्या करे...? उनकी समस्या का निदान कैसे कुछ समझ से परे है...!

         इसी प्रकार उदयगढ विकास खण्ड  क्षैत्र की ग्राम पंचायत धामंदा के ग्राम खुशालबयडी मे दो वर्ष पुर्व पानी की टंकी सहित चार फलिया- तडवी फलिया, होली फलिया, धावडी फलिया, पटेल फलिया आदि मे शासन के द्वारा आदिवासीयो नलजल योजना से पानी मुहैया कराने के नाम पाईप लाईन बिछाने के नाम लाखो रुपया व्यय  किया गया। किन्तु गाव मे टंकी बनाने के बाद ठेकेदार ने तडवी फलिया व पटेल फलिया मे आज तक सम्पूर्ण पाईप  लाईन नही डाली और पीएचई विभाग से सांठ-गांठ कर नल जल योजना को प्रारंभ करवा दिया। कार्य अधुरा आजतक पुर्ण नही होकर योजना का लाभ आज तक  ग्रामीणो कोई नही मील पा रहा है।

         खुशहाल बयडी के आदिवासी ग्रामीण जन कुवरसिह नानका, सामुसिह बुधिया, रामलाल जवरसिह, राघुसिह खराडी, डुमसिह उकार, डुगरसिह वेस्ता, नानबु सुरसिह, रामा भुरसिह आदि ने बताया कि, शासन की योजना का लाभ आज तक नही मील रहा है। गाव मे पानी की समस्या बनी होकर आम आदिवासी  परिवार पुराने हेन्डपंप पर ही आधारित है। पटेल फलिया व तडवी फलिया के रहवासी परिवार समशान घाट पर लगा हेन्डपंप व स्कुल पर लगे हेन्डपंप से ही अपना जैसे-तैसे काम चलाकर अपनी प्यास बुझा रहे है। जबकि गाव मे नलजल योजना बंद पडी है।


         इसके साथ ही उदयगढ मुख्यालय पर भी शासन की  और से नलजल योजना अन्तर्गत एक नही दो-दो पानी की टंकी का निर्माण सहित योजना चालु बताई जा रही है। पानी सप्लाई  को लेकर आज भी उदयगढ वासी  काफी परेशान है। पानी व बिजली वयवस्था को लेकर शासन प्रशासन  प्रति वर्ष लाखो करोडो रुपया व्यय कर योजनाए तो जनहित मे लागु करती है। देखा भी जाए तो जगह-जगह  ग़्रामीण क्षैत्रो पानी की बनी टंकीया व बिजली के पोल से पता चलता की शासन आम जनता के लिए पानी व बिजली मुहैया को लेकर कितनी सजग है।

         परन्तु जब इन योजना को करीब से पडताल की जाए तो पता चलता है कि, ग्रामीण क्षैत्र मे इन योजनाओ का लाभ आम जन को नही मील रहा है। केवल पीएचई  विभाग की लापरवाही व ठेकेदार की साठ-गांठ की दास्तान नजर आती है। जो जिले मे प्रत्येक नल जल योजना की जाच कर दोषियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आम जनता को अपना हक दिलाया जो ठेकेदार व पीएचई  विभाग खा गये है।


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |