
माही की गूंज, च.शे. आजाद नगर/कट्ठीवाड़ा
कठिवाड़ा में भाभरा-कठिवाड़ा-बड़ाखेड़ा रोड़ का पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, जोबट विधायक कलावती भूरीया, आलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल ने भूमिपूजन गेती चला कर किया गया। यह मार्ग 36 किलोमीटर का है जिसकी लागत 184 करोड़ रुपये है, यह वही रोड है जो कि पिछले कई सालों से जर्जर हालत में था, जिस पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलने में भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
जोबट विधायक कलावती भूरीया ने अपने चुनावी वादे में कठिवाड़ा की जनता से वादा किया था कि, में विधायक बन गयी तो कठिवाड़ा से भाभरा का रोड़ बनवा दूँगी।
कार्यक्रम में कठिवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष पारसिंह बारिया, भाभरा ब्लॉक अध्यक्ष मदन डावर, विधायक प्रतिनिधि मोनू भैया, जोबट ब्लॉक अध्यक्ष भुरू भाई अजनार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बाबा भैया, उदयगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कमरू भाई अजनार, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील खेड़े, वर सिंह बारिया, युवक कांग्रेस अध्यक्ष भवानी भाई, लूलू भाई कदवाल, गोहइड़ा बाबा, याकूब भाई, आई टी सेल अध्यक्ष सन्दीप डावर, राकेश चौहान, कवछा सरपंच राजू भाई, शान नक़वी, इरशाद भाई, मनोज सरपंच आमखुट, रमेश मेहता, अमान पठान जोबट विधानसभा क्षेत्र के सभी सरपंचगण, जनपद सदस्यगण व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।