प्रत्येक सनातन हिंदू परिवार हुआ शिवमय घर बने शिवालय
माही की गूंज, आम्बुआ।
यों तो भगवान शिव को समर्पित शिवरात्रि पर्व वर्ष में एक बार आता है, मगर मासिक शिवरात्रि प्रति माह श्रद्धा के साथ शिवभक्त मनाते हैं। पूजन अर्चन उपवास करते हैं। मासिक शिवरात्रि श्रावण मास में अधिक फलदायी मानी गई है। प्रसिद्ध शिव पुराण कथा प्रवक्ता पंडित श्री प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के आव्हान पर इस वर्ष भी श्रावण मास की शिवरात्रि पर विशेष पूजा अर्चना अभिषेक घर-घर किए जाने के समाचार है।
पूज्य सद्गुरु शिव पुराण कथा प्रवक्ता सीहोर निवासी प्रदीप पंडित श्री प्रदीप मिश्रा द्वारा विगत वर्षों से वार्षिक शिवरात्रि के अलावा श्रावण मास की शिवरात्रि पर रात्रि कालीन शिव अर्चना अभिषेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते आ रहे हैं। पूज्य सदगुरुदेव इस समय राजस्थान की पुण्य धरा अलवर में शिव पुराण कथा कर रहे हैं। उन्हीं के आव्हान पर आज 15 जुलाई की रात श्रावण मास शिवरात्रि पर रात्रि 9-10 बजे तक ऑनलाइन पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक लगभग प्रत्येक सनातनी हिंदू परिवारों विशेषकर गुरुदेव से जुड़े शिव तथा गुरु भक्त परिवारों में मिट्टी से निर्मित किए गए पार्थिव शिवलिंग का पूजन अर्चन अभिषेक किया गया। टीवी के माध्यम से विद्वान पंडितो द्वारा वेद मंत्रों के माध्यम से भगवान शिव का विधि विधान के साथ अभिषेक कराया गया। घर-घर हुए आयोजनों से हर घर, हर हर महादेव के जय कारे के साथ शिवालयों में जैसे बदल गया हो। अभिषेक के कारण आम्बुआ में रात 8 से 10:3 बजे तक बाजार में चहल-पहल कम रही और घरों से पूजन अर्चन अभिषेक के मंत्रों की आवाज गूंजती रहकर वातावरण को शिवमय बनाता रहा। अभिषेक के बाद पार्थिव शिवलिंग का विसर्जन किया गया।