माही की गूंज, अमझेरा।
नवरात्रि के तिसरे दिवस मंगलवार को माता अमका-झमका मंदिर के लिए सार्वजनिक चुनरी यात्रा बस स्टेण्ड से धुमधाम के साथ निकाली गई। चुनरी 151 मीटर लंबी थी जिसे बालिकाए, महिलाए एवं अन्य श्रद्धालुजन अपने हाथों से पकड़ कर चल रहे थे। यात्रा के आगे भक्ति गीतो के साथ फुल बरसाती हुई तोप चल रही थी वहीं आखिरी में सुसज्जित रथ चल रहा था जिसमें माताजी की चुनरी व श्रंगार सामग्री रखी हुई थी। ग्राम पंचायत सहीत रास्ते भर नगरजनों के द्वारा चुनरी यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। अमका-झमका मंदिर पहुंचने पर माताजी को चुनरी ओढ़ाई गई एवं उनका श्रंगार आदि कर आरती उतार कर प्रसादी का वितरण किया गया। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन के साथ नगर के जनप्रतिनिधिण सम्मिलीत हुए तथा अमझेरा पुलिस प्रशासन के द्वारा यात्रा सुरक्षा के साथ यातायात व्यवस्था को संभाला गया।