माही की गूंज, अलीराजपुर।
रोटरी क्लब मेघनगर द्वारा द्वितीय विशाल शिविर आयोजित अगस्त माह में आयोजित कर रहा है जिसमें रक्षाबंधन के पूर्व 50 महिलाओं जिनके हाथ नहीं है उन महिलाओं को कृतिम हाथ लगाने का काम करने जा रही है। कैंप के आयोजन के पूर्व अलीराजपुर रोटरी क्लब आफ पैशन के सदस्यों द्वारा अलीराजपुर जिले में ऐसी महिलाओं का चयन किया जा रहा है, जिनके हाथ नहीं है या किसी हादसे के कारण उन्हें काटना पड़ा है ऐसी महिलाओं का पंजीयन किया जा रहा है। जिसमें ग्राम मोरासा की गीताबाई पति शंकर ठाकुर फलिया मोरासा जिसके दोनों हाथ नहीं है, रोटरी क्लब के माध्यम से उनका पंजीयन कर लिया गया है। राखी के पूर्व उनके दोनों कटे हाथों पर कृतिम हाथ लगाए जा रहे हैं जिससे अपने हाथों से भाई की कलाई पर राखी बांध सकेगी।
रोटरी क्लब मेघनगर के संस्था अध्यक्ष भरत भाई मिस्त्री एवं अध्यक्ष रोटरी क्लब चंद्रबाला शर्मा द्वारा बताया गया कि, एसी जो भी महिलाएं हैं जिनके हाथ नहीं है। उन महिलाओं का पंजीयन 5 अगस्त तक किया जा रहा है! उसके बाद इनाली फाउंडेशन की टीम द्वारा उनकी जांच कर राखी से पूर्व कृत्रिम हाथ लगाने का काम किया जाएगा। इस कार्य को लेकर रोटरी क्लब ऑफ पैशन अलीराजपुर के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सभी रोटेरियंस इस पुनीत कार्य के लिए अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय दिखाई दे रहे हैं जिससे महिलाओं को जिनके हाथ नहीं है उन्हें कृतिम हाथ लगाया जा सके जिससे वह अपना काम स्वयं कर सके। शिविर के आयोजन आयोजन को लेकर भरत मिस्त्री, प्रांजल मिस्त्री, रोटरी क्लब अध्यक्ष चंद्र बाला शर्मा, सचिव माया शर्मा, उपाध्यक्ष कुसुम सोलंकी, अलीराजपुर के अध्यक्ष जया गहलोत सचिव पूर्णिमा व्यास, सह सचिव निर्मला मायडा, सहित सभी रोटेरियन सदस्य इस कार्य को करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उक्त शिविर में कृतिम हाथ लगाने के लिए 5 अगस्त तक पंजीयन किया जाएगा जिले में ऐसे कोई महिला है जिनके हाथ नहीं है वह इसमें पंजीयन अवश्य करवाएं।