वैद्य एवं अवैद्य ताड़ी में फर्क कर कारवाई करें प्रशासन
माही की गूंज, अलीराजपुर
शासन द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को हम मान्यता देते है, किन्तु झाबुआ-अलीराजपुर में मुख्यतः संस्कृति व पारम्परिक तोर पर जुड़ी शुध्द ताड़ी पर प्रशासन की कार्रवाई समझ से परे हैं। अवैध रूप से नकली ताड़ी के परिवहन व संग्रह के विरुद्ध हम और आम जनता प्रशासन के साथ है, जिनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, किन्तु विवाह, पंच बैठक, अंतिम संस्कार, सामाजिक रीति-रिवाज आदि में ताड़ी का प्रचलन सदियों से चला आ रहा है। ऐसे में लोग पांच-दस लीटर ताड़ी अपने रिश्तेदार व सगे सम्बन्धी के यंहा लेकर जाने की परंपरा है, उनको भी अकारण पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा परेशान कर प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं। उक्त बात आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने आयोजित प्रेस वार्ता में कही। श्री पटेल ने शासन-प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि, एक तरफ जिले में अवैध शराब का कारोबार इनके ही छत्र-छाया में फलफूल रहा है। वही गांव-गांव में नकली और घटिया शराब की बेतहाशा परिवहन व बिक्री हो रही है, जिसको रोकने में प्रशासन नाकाम रहा है और आदिवासी समाज के वेध पारम्परिक पेय पदार्थ ताड़ी पर अपना डण्डा राज चला रहे हैं।
पटेल ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि, आगामी 27 जनवरी बुधवार को हजारों स्थानीय आदिवासीजन के साथ एसपी एवं कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर इस निरंकुश कार्रवाई को रोकने हेतु व निर्दोष लोगों के विरुद्ध दर्ज प्रकरण को वापस लेने की मांग के साथ ज्ञापन देंगे।